प्रदेश में जिला रोजगार अधिकारी सुधा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में 4 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 50 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं और लगभग 2 हजार से अधिक युवाओं को इस में रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि इस मेले में चयन अभ्यर्थियों को उसकी योग्यता अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा. रोजगार मेले में जिन्होंने 8वीं, 10वीं ,प्लस टू, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीएससी, बीए, बीकॉम, डी फार्मा, बी फार्मा, बीटेक, एमबीएपास युवा भाग ले सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया है कि वह अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा रोजगार पंजीकरण कार्ड के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा जिला ऊना में 4 सितंबर को प्रात: 10 बजे रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975- 226063 पर संपर्क कर सकते हैं.