हिमाचल

प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ: धूमल

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को आयोजित मन की बात कार्यक्रम के समापन पर घरेलू गैस कनेक्शन वितरण के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि घड़ी की टिक-टिक को भूलना होगा और जो टन-टन करते हुए प्रत्येक माह हजारों रुपए बैंक खातों के माध्यम से सीधे अकाउंट में आ रहे हैं उसे याद रखना होगा और यह पैसे सीधे खातों में कौन पहुंचा रहा है, कौन सी सरकार उपलब्ध करवा रही हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के प्रत्येक मतदाता को मतदान करना होगा.

सांसद मोबाइल स्वस्थ वाहन हिमाचल में 32 नहीं उनकी संख्या अब 37 हो गई हैं. यह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का ही सपना है कि प्रदेश के हर नागरिक को घर द्वार पर स्वास्थ्य लाभ मिले, निशुल्क उनके टेस्ट हो, समय पर किसी भी बीमारी का इलाज हो तो उससे छुटकारा पाया जा सकता है. जो सरकार आपको राहत के साथ-साथ सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है, उस राहत एवं सुविधा को प्राप्त करने वाले प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस बात को जन-जन तक पहुंचाएं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महीने के अंतिम रविवार को आयोजित की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम का आनंद उठाया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पटनौण बूथ पर लाभार्थि परिवारों को निशुल्क मिलने वाले घरेलू गैस कनेक्शन भी वितरित किए. इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का पंचायत पूर्व प्रधान राजकुमार सहित पार्टी पदाधिकारियों स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हिमाचल प्रदेश मैं रहने वाले प्रत्येक वर्ग को मिला है, आज प्रदेश का कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जिसे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का फायदा ना मिला हो उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि आज यहां उपस्थित जितना भी जनसमूह है उन्हें कोविड-19 वैक्सीन लगी है, जिसे केंद्र सरकार ने निशुल्क उपलब्ध करवाया है ,ताकि देश की जनता, भारत देश वासी स्वस्थ रहें खुशहाल रहें .

हिमाचल में सबसे अधिक सैनिक और पूर्व सैनिक है यहीं से वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने की मांग वर्ष 2014 में सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में उन्होंने उस समय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से की थी और देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया.

आज देश के सैनिक पूर्व सैनिक इस योजना का लाभ ले रहे हैं उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र की भाजपा मोदी सरकार है जो हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दे रही है, और एक तरफ कांग्रेस सरकार थी. जिन्होंने हिमाचल के विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि सरकार की ओर से जो भी सुविधा आपको मिली है उसका प्रचार-प्रसार करना आपका दायित्व है.

Balkrishan Singh

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट में CPS मामले में आज भी पूरी नहीं हो पाई बहस, अब कल फिर होगी सुनवाई

हिमाचल हाईकोर्ट में आज दूसरे दिन लगातार दो बजे से तीन घंटे तक मुख्य संसदीय…

11 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से दो नामांकन दाखिल

धर्मशाला, 09 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि नामांकन के तीसरे…

11 hours ago

जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक : मुख्यमंत्री

धर्मशाला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिके हुए विधायक…

12 hours ago

रेडक्रॉस दिवस पर लगाया गया रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

धर्मशाला, 9 मई: जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा गत दिवस विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर…

12 hours ago

राज्यपाल ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ किया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति को वर्तमान परिस्थिति…

12 hours ago

लोकसभा चुनाव एवं विस उपचुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच एक जंगः सीएम

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य…

12 hours ago