लश्कर-ए-तैयबा के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को दस्तावेज सौंपने के आरोप में जेल में बंद पूर्व IPS अधिकारी एडी नेगी को NIA कोर्ट से जमानत मिल गई है.
आपको बता दें, पूर्व पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को कथित तौर पर गुप्त रूप से गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 2011 के आईपीएस बैच में पदोन्नत एक पुलिस अधिकारी नेगी को पिछले साल 6 नवंबर को एनआईए की ओर से दर्ज एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.
यह मामला भारत में आतंकवादी गतिविधियों की योजना और क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (over ground workers) के नेटवर्क के प्रसार से संबंधित है.