Follow Us:

HPSSC की साइट न चलने से अभ्यर्थियों में रोष, 22 जनवरी है ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट

रमित शर्मा |

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में लगभग 1700 पदों को भरने के लिये रिक्तियां निकाली हुई हैं। पिछले चार-पांच दिनों से आयोग की वेबसाईट ही नहीं चल रही है या न के बराबर चल रही है। कभी साइट ही नहीं खुल रही है तो कभी अपडेट नहीं हो रही है। जिससे प्रदेश के हजारों बेरोजगार परेशान हो रहे हैं और उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं साइट न चलने के कारण उन्हें परीक्षा से वंचित न होना पड़े।

दरअसल इन पदों को भरने से लगभग 1700 बेरोजगार लोगों को राजगार मिलेगा। बोर्ड ने इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सैंकड़ो पदों के लिए प्रदेश के हजारों युवा ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं लेकिन हजारों युवाओं को ये आवेदन करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगार युवाओं को बार-बार लोकमित्र केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

प्रदेश के युवाओं ने कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड हमीरपुर से मांग की है कि आयोग की इस वेबसाइट को ठीक किया जाए या आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया जाए।