हिमाचल में नौकरी देने के नाम पर बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सरकारी जॉब के लिए फेक अपॉइंटमेंट लेटर जारी करने के मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों ने जॉब के नाम पर 25 युवाओं से लाखों रुपए ठगे हैं।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को कोटखाई के परीक्षित शर्मा को भी गिरफ्तार किया था। वहीं, बुधवार देर रात सोलन के तीन, जोगिंदर और शिमला के जुन्गा के एक-एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
इन आरोपियों ने 25 बेरोजगारों को फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर उनसे लाखो रुपए ठगे है।
पुलिस ने जब कोर्टखाई के परीक्षित शर्मा के किराए के घर में छापा मारा तो उसके घर से लैपटॉप, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, प्रिंटर, मोबाइल, लिफाफे, डायरी, काले, नीले, हरे और लाल पेन सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए है।
माना जा रहा है कि परीक्षित अपने किराए के मकान में ही फेक अपॉइंटमेंट लेटर तैयार करता था और युवाओं को जारी कर उनसे 55 से 85 हजार रुपए ठगता था। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच अभी जारी है। हो सकता है अभी और भी आरोपियों का खुलासा हो।