- पांवटा साहिब में किसानों ने खाद की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जताया विरोध
- एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
- खाद के दाम ₹245 बढ़ने पर वापस लेने की मांग, आंदोलन की चेतावनी भी दी
पांवटा साहिब, राबिन शर्मा : सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र के किसानों ने खाद के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज करवाया है। मंगलवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की कि हाल ही में खाद की कीमतों में ₹245 की गई वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए। किसानों ने चेताया कि यदि मांगों पर शीघ्र कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश किसान नेता तरसेम सिंह सगी ने कहा कि मैलानी क्षेत्र सहित पांवटा साहिब के अनेक हिस्से धान, गेहूं और गन्ने जैसी मुख्य फसलों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन खाद के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने किसानों की आर्थिक हालत बिगाड़ दी है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में कोई खास इज़ाफा नहीं किया गया, वहीं खाद की दरें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है।
तरसेम सिंह ने बताया कि इस विषय पर किसानों की एक मासिक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें कृषि क्षेत्र से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे सिंचाई व्यवस्था, सड़क नेटवर्क और मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि यदि सरकार ने मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया, तो किसान आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
किसानों ने एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन में यह भी मांग की कि पांवटा साहिब क्षेत्र में कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष बजटीय प्रावधान, सब्सिडी युक्त इनपुट सामग्री, और सिंचाई योजनाओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि सरकार खाद की कीमतों को पुराने स्तर पर बहाल करे ताकि किसानों को राहत मिल सके।
एसडीएम ने किसानों की बात को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि ज्ञापन को शीघ्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा और इस विषय पर संबंधित विभागों से रिपोर्ट मंगवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।