<p>किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अन्य किसान संगठनों ने साथ मिलाकर किसानों द्वारा सोमवार को ठियोग, कुमारसैन, रोहड़ू, रामपुर, निरमण्ड, कसुम्पटी आदि स्थानों पर प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक 15 मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। इन मांगो में मुख्यतः किसानों – बागवानों के विभिन्न मंडियों में आढ़तियों और कारोबारियों के द्वारा जो बकाया राशि का भुगतान करना है सरकार उसे तुरन्त करवाएं और दोषी आढ़तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।</p>
<p>किसानों को विभिन्न मंडियों में धोखाधड़ी और शोषण से बचाने के लिए प्रदेश में एपीएमसी अधिनियम, 2005 को सख्ती से लागू करें। विशेष रूप से धारा 39 की उपधारा 2 के नियम xix व xxii को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। इनमें स्पष्ट प्रावधान है कि जिस दिन किसान का उत्पाद बिकेगा उसी दिन उसका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा तथा जो भी आढ़ती, खरीददार या कारोबारी कारोबार करेगा उसका लाइसेंस सुनिश्चित किया जाए तथा उसके कारोबार की क्षमता के अनुसार उसको नकद में बैंक गारंटी रखनी आवश्यक है। इसकी जिम्मेवारी कानूनी रूप से एपीएमसी की है। इसके अतिरिक्त जो गैरकानूनी काट प्रति पेटी/नग मण्डियों में की जाती है उस पर तुरन्त रोक लगाई जाए और जिन आढ़तियों ने यह काट की है उनपर कार्यवाही कर यह राशी किसानों-बागवानों को लौटाई जाए।</p>
<p><br />
गत दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तूफान, अंधड़ व ओलावृष्टि से सेब, नाशपती, गुठलीदार फलों, गोभी, बीन, टमाटर, शिमला मिर्च व अन्य फलों व सब्जियों को भारी क्षति हुई है। मांग हैं कि प्रभावित किसानों को इसकी उचित भरपाई के लिए सरकार विभिन्न विभागों जिसमें, राजस्व, कृषि, उद्यान, बैंक, बीमा कंपनी व अन्य संबंधित विभागों की टीम तुरन्त गठित कर इसका बाजार की दरों पर मूल्यांकन कर उनको इसका उचित मुआवजे की भरपाई करें। जिन किसानों ने फ़सल बीमा योजना का प्रीमियम दिया है उन्हें बीमा कंपनी द्वारा तुरन्त मुआवजा दिया।</p>
<p>यदि बीमा कंपनी इस पर समय रहते कार्यवाही नहीं करती है तो सरकार इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।<br />
इसके साथ ही प्रदेश सरकार केंद्र सरकार पर सभी देशों से सेब व अन्य कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क कम से कम 100 प्रतिशत करने तथा जो हाल ही में केंद्र सरकार ने कृषि आयात के लिए सभी बंदरगाहों को खोल दिया है उन्हें तुरन्त बन्द करने के लिए दबाव बनाए। किसान संघर्ष समिति आने वाले दिनों में इन मांगों को लागू करवाने के लिए शीघ्र ही किसानों का एक जन प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री को मिलेगा तथा सरकार द्वारा की गई कार्यवाही पर विचारविमर्श करेगी। यदि सरकार इन मांगों को समय रहते नहीं मानती तो किसानों व बागवानों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3187).jpeg” style=”height:913px; width:670px” /></p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…