Follow Us:

`

  • भांबला के सैनिक मोटर हौंडा शोरूम में शाम करीब 6:30 बजे लगी आग

  • धमाके से शटर चकनाचूर, अग्निशमन दल ने समय रहते आग पर पाया काबू

  • लाखों का नुकसान, पुलिस जांच में जुटी


मंडी, विपलव सकलानी: मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के अंतर्गत पटड़ीघाट के पास स्थित भांबला में  उस समय हड़कंप मच गया जब सैनिक मोटर हौंडा शोरूम में अचानक आग लग गई। यह शोरूम सादिक मुहम्मद पुत्र गुस्ताक मुहम्मद, निवासी गांव भौर डा भुक्कड़, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब साढ़े छह बजे शोरूम से धुआं उठता देखा गया, जिस पर स्थानीय दुकानदारों ने शोर मचाकर स्थिति की जानकारी शोरूम मालिक को दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धुआं निकलते ही एक जोरदार धमाका हुआ जिससे दुकान का शटर पूरी तरह से उड़ गया। घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस थाना हटली और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते मौके पर पहुंच गई और आग पर नियंत्रण पाया, जिससे अन्य दुकानों तक आग नहीं फैल सकी।

हटली पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शोरूम मालिक के अनुसार, आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। सही आंकलन पुलिस और दमकल विभाग की रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

स्थानीय लोगों की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन व्यापारी को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है।