Follow Us:

Video: धवाला बाजार के हार्डवेयर स्टोर में आग, लाखों का नुकसान

  • देहरा के धवाला बाजार में हार्डवेयर स्टोर में लगी भीषण आग

  • पेंट और थिनर जैसी ज्वलनशील सामग्री ने बढ़ाई आग की तीव्रता

  • दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला, लाखों का नुकसान


Dehra Fire: उपमंडल देहरा के अंतर्गत आने वाले धवाला बाजार में मंगलवार शाम को एक हार्डवेयर स्टोर में भीषण आग लग गई। स्टोर में रखी ज्वलनशील सामग्री जैसे पेंट, थिनर और अन्य रसायन के कारण आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और आग की लपटें आसपास की दुकानों तक पहुंचने लगीं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देहरा से लगभग 5 किलोमीटर दूर से पहुंचे दमकल दस्ते ने स्थिति को संभाला और आसपास की दुकानों को बचा लिया। फायर मैन दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें शाम करीब सवा सात बजे सूचना मिली थी और टीम तुरंत रवाना हो गई थी।

स्थानीय पुलिस थाना देहरा की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि सटीक आंकड़े जांच के बाद सामने आएंगे। स्थानीय नागरिकों ने भी आग बुझाने में सहयोग दिया और गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटनास्थल के पास ही एक टेंट हाउस की दुकान भी थी, जिसे दमकल कर्मियों की तत्परता से बचा लिया गया।