-
शिमला से गगल हवाई यात्रा का किराया 630 रुपये तक कम किया गया।
-
एलायंस एयर ने नए किराये के साथ अपना शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड किया।
-
2 फरवरी से नई दरें लागू, शिमला से गगल की उड़ान का किराया 1714 रुपये।
Shimla to Gaggal flight fare cut: हिमाचल प्रदेश में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। विमानन कंपनी एलायंस एयर ने शिमला-गगल हवाई मार्ग पर किराये में कटौती की है। अब 2 फरवरी से शिमला से गगल तक की हवाई यात्रा केवल 1714 रुपये में पूरी की जा सकेगी, जो पहले 2344 रुपये थी। इसी तरह, गगल से शिमला की उड़ान का किराया भी 2549 रुपये से घटाकर 2234 रुपये कर दिया गया है।
पर्यटन के ऑफ-सीजन को देखते हुए विमानन कंपनी ने यह फैसला लिया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। शिमला से गगल एयरपोर्ट के लिए उड़ान सुबह 8:45 बजे रवाना होगी और 55 मिनट की यात्रा के बाद सुबह 9:40 बजे गगल पहुंचेगी। वहीं, गगल से शिमला की फ्लाइट सुबह 10:05 बजे उड़ान भरेगी और 10:50 बजे शिमला एयरपोर्ट पहुंचेगी।
एलायंस एयर ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर कम किए गए किराये और नई समय-सारिणी को अपडेट कर दिया है। किराये में हुई इस कटौती से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय यात्रियों को भी कम खर्च में यात्रा करने का अवसर मिलेगा।



