पी.चंद, शिमला।
नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर संजय चौहान ने सीएम जयराम ठाकुर पर एसडीए कॉम्प्लेक्स कुसम्पटी और शिमला में पार्किंग का दूसरी बार शिलान्यास करने के आरोप लगाए हैं। पूर्व महापौर ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री द्वारा दूसरी बार उसी पार्किंग का शिलान्यास करवाया जा रहा है जिसका शिलान्यास पूर्व नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और स्थानीय पार्षद द्वारा 26 अप्रैल 2017 को किया गया था। साथ ही इसके लिए 62 लाख रुपये का प्रावधान भी अमृत के तहत किया गया था। लेकिन 2017 नगर निगम शिमला में बीजेपी के सत्तासीन होने के बाद न तो इस पार्किंग का निर्माण किया गया और आज मुख्यमंत्री को दिखावे के लिए गुमराह कर पहले से ही आरम्भ इस पार्किंग का दोबारा शिलान्यास करवाया जा रहा है। इससे प्रदेश की सरकार और नगर निगम शिमला की लचर व्यवस्था उजागर हुई है। माननीय मुख्यमंत्री को इसको संजीदगी से लेकर जो भी इसके लिए दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।
संजय चौहान ने कहा कि गत 5 वर्षों में जबसे नगर निगम शिमला और सरकार में बीजेपी सत्तासीन हुई है तबसे एक भी विकास की नई परियोजना शिमला शहर के लिए नहीं ला पाई है। सीपीएम के नेतृत्व में पूर्व नगर निगम ने जो करीब 4800 करोड़ रुपए की परियोजनाएं जिनमें मुख्यतः स्मार्ट सिटी, अम्रुत, विश्व बैंक की पेयजल व सीवरेज के जीर्णोद्धार की परियोजना, शिमला शहर के सौंदर्यीकरण, टूटीकंडी से मॉल रोड के लिए रोपवे, टूटीकंडी बहुउद्देश्यीय भवन, वेस्ट तो एनर्जी कूड़ा संयंत्र, पार्किंग, पार्क आदि शामिल है स्वीकृत करवाई थी वह भी आज तक पूरी नहीं की गई है और कई परियोजनाएं तो अभी तक आरम्भ भी नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की जो 2906 करोड़ रुपए की स्वीकृत परियोजना रिपोर्ट है 5 वर्षों में उसका मात्र 9% पैसा ही खर्च किया गया है और उसके मूल प्रारूप को दरकिनार कर केवल ढंगों को लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी सरकार प्रदेश और शहर के विकास प्रति कितनी प्रतिबंध है। गत 5 वर्षों में विकास की न केवल गति थम गई है बल्कि शहर का विकास मात्र चेहते ठेकेदारों को फायदा देने के लिए ही किया जा रहा है। इससे शिमला शहर के सौंदर्य व इसकी ऐतिहासिक महत्व नष्ट कर दिया गया है और अब मात्र कंक्रीट व लोहे के गार्डर का शहर बनाकर रख दिया है। ऐसा तब किया जा रहा है जब शिमला शहर के विधायक सरकार में शहरी विकास मंत्री है। शिमला शहर की जनता पहाड़ो की रानी शिमला की इस बदहाली के लिए बीजेपी की सरकार व नगर निगम शिमला को कभी भी माफ नहीं करेगी।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…