लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल घाटी के लिए नियमित हवाई सेवाएं न करने पर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि घाटी में बर्फबारी कम हुई है। लेकिन रोहतांग दर्रा बंद होने से घाटी के लोग कुल्लू-मनाली से कटे हुए हैं।
रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल घाटी के लोगों की दिक्कत को देखते हुए प्रदेश सरकार हवाई सेवाओं को नियमित रखे। कुछ दिन पहले तक लोग आपात स्थिति में रोहतांग सुरंग से होकर भी जा रहे थे लेकिन हिमसख्लन की घटना के बाद सुरंग से जाना खतरे से खाली नहीं है।
पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा की जा रही जिले की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लाहुल-स्पीति के विधायक और मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय से भी प्रदेश के साथ जिले का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सर्दियों में नियमित उड़ानें करवाई गई हैं, जबकि बीजेपी सरकार लाहुल घाटी के लिए नियमित सेवाएं नहीं दे पा रही है।