Follow Us:

कांगड़ा में कोरोना के चार नए मामले, बाहरी राज्यों से आए लोगों के लिए जाएंगे रेंडम सैंपल: DC

समाचार फर्स्ट डेस्क |

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला के जमानाबाद, कुल्थी(दौलतपुर), पंचरूखी व पपरोला में मंगलवार को कोरोना पाजिटिव के चार नऐ मामले सामने आए हैं। अब कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल नौ एक्टिव केस हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में या परिवार में बाहरी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति  आया हो तो उसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाले इस कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

बाहरी राज्यों से आए नागरिकों के लिए जाएंगे रेंडम सैंपल

उपायुक्त ने कहा कि बाहरी राज्यों से आए नागरिकों के कोविड-19 के लिए रेंडम सैंपल भी लिए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी या अन्य राज्यों से आए लोगों को होम क्वारंटीन में रहना होगा और इसकी नियमित तौर पर निगरानी भी सुनिश्चित की जा रही है, पंचायत स्तर से प्रतिदिन की रिपोर्ट भी जिला कंट्रोल में प्रेशित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कांगड़ा जिला में 45000 नागरिकों की जा रही है निगरानी:

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में बाहरी राज्यों या अन्य क्षेत्रों से आए 45000 के करीब नागरिकों की निगरानी की जा रही है। इस बाबत जिला प्रशासन के पास नागरिकों का पूरा डाटाबेस तैयार है जो कि संबंधित उपमंडलाधिकारियों एवं विकास खंड अधिकारियों को भी उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए नागरिकों को 28 दिन के लिए घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सभी विकास खंड अधिकारियों को पंचायत स्तर से नियमित तौर पर रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि होम क्वांरटीन किए नागरिकों की सुचारू निगरानी सुनिश्चित हो इस के प्रत्येक पंचायत प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेशित करना भी सुनिश्चित करें इसी तरह से शहरी क्षेत्रों के नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों के अधिकारियों तथा वार्ड मेंबरों को भी बाहर से आए नागरिकों के होम क्वारंटीन की निगरानी सुनिश्चित करनी होगी।