Fresh snow in Manali: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। पर्यटन नगरी मनाली में सोमवार तड़के 4 बजे से हिमपात शुरू हुआ, जहां अब तक 4 इंच ताजा बर्फ गिर चुकी है। वहीं, अटल टनल रोहतांग में 5 इंच हिमपात होने के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। टनल के दोनों ओर बर्फ जमने से सड़क फिसलन भरी हो गई है, जिससे पर्यटकों को फिलहाल इस मार्ग से न गुजरने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा, शिमला के नारकंडा, खड़ापत्थर और कुफरी में हल्का हिमपात हुआ है, जबकि शिमला शहर में आधी रात को ओलावृष्टि दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीती रात अच्छी बारिश होने से किसानों और बागवानों को सूखे से राहत मिली है।
लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी होने से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, जिसके चलते प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऊंचे इलाकों में न जाएं।
मौसम विभाग के अनुसार, ताजा बर्फबारी और बारिश का दौर मंगलवार दोपहर तक जारी रहेगा। इसके बाद दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 8 फरवरी को फिर से बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं।