सोमवार को UPSC परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में जहां बिलासपुर कै नैना देवी उपमंडल की बेटी गामिनी सिंगला ने देश भर में तीसरा स्थान पाया है तो वहीं, इस बार हिमाचल के युवाओं ने भी अपना परचम लहराया है। हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के 27 वर्षीय गौरव डोगरा ने भी UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। गौरव डोगरा ने इस परीक्षा में 597वां रैंक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर गांव में जश्न मनाया गया।
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के सुजानपुर के गांव जोल पलाही में गौरव की उपलब्धि पर जश्न मनाया। गौरव की 80 वर्ष की दादी ब्रह्मी देवी ने ढोल और बाजे बजाकर लड्डू बांटे । वहीं, गौरव के चाचा बलवंत सिंह ने बताया कि मेरे भतीजे ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि से मैं बहुत खुश हूं।