Follow Us:

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में सजेगी गजल और मुशायरा की महफिल

|

राजधानी शिमला में गजल और मुशायरा के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। शिमला की गेयटी थिएटर में दो दिवसीय स्वर धरोहर फेस्टिवल रविवार से शुरू होने जा रहा है।ये फेस्टिवल सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्वर धरोहर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। जिसमे देश के अलग अलग हिस्सों से शास्त्री सगीत , नमी शायर ओर गजल गायक हिस्सा ले रहे है। इसके अलावा स्थनीय शायर भी इसमे अपनी प्रस्तुति देंगे। रविवार को शाम 5 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा और रविवार को तबला वादक पंडित दुर्जय भौमिक का एकल वादन, शिवानी सिंह राज़ल गायन , प्रतिभाशाली सितार वादक सुहेल सईद खान ओर प्रख्यात शास्त्रीय गायक गुलाम हसन अपनी प्रस्तुति देंगे!

वही सोमवार को शायरों की महफ़िल सजेगी जिसमे भारत के प्रख्यात 15 कवियों एवं शायरों द्वारा कविता प्रस्तुति । शहीद अंजुम, अनवर कमाल, मोईएन शादाब, डॉ. रेहमान मुसव्विर, राजीव रियाज़ प्रतापगडी, सुमित राज,मोहन साहिल, साहित्य कुमार चंचल, कुलदीप गर्ग तरुण, प्रकाश बादल, नरेश डॉग, कार्तिक शर्मा एवं अभिषेक तिवारी जैसे प्रख्यात कवी एवं शायर अपनी प्रस्तुति देंगे!

स्वर धरोहर फाउंडेशन के संस्थापक गुलाम मोहम्मद खान ने कहा कि फाउंडेशन देश के अलग-अलग हिस्सों में एसआरके फेस्टिवल आयोजन करता रहा है ओर 2 दशकों से 100 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भर में आयोजित कर चुकी है। इस वर्ष स्वर धरोहर फाउंडेशन सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से शिमला के संगीत एवं साहित्य के श्रोताओं के लिए दो दिवसीय महोत्सव “स्वर धरोहर फेस्टिवल” 26-27 मई 2024 शिमला के गेयटी थिएटर शिमला में आयोजित करने जा रही है।जिसमे शास्त्रीय सगीत के बहुत बड़े कलाकार गुलाम हसन प्रस्तुति देंगे। दो दिवसीय स्वर धरोहर फेस्टिवल का आयोजन शिमला के श्रोताओं और पर्यटकों को आत्मिक सुकून के साथ साथ भारतीय संगीत एवं साहित्यिक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

दो दिवसीय संगीत एवं साहित्य महोत्सव में उपस्थिति के लिए निमंत्रण पत्र को आसानी से श्रोतागण अपने सेल फोन के व्हाट्सप्प पर ही प्राप्त कर सकते हैं अर्थात 9999193113 पर श्रोता को व्हाट्सप्प पर “स्वर धरोहर” लिख कर या बोल कर भेजना होगा 2 से 5 मिनट के भीतर फाउंडेशन की तरफ से निमंत्रण पत्र भेज दिया जायेगा।