शिमला के टूटीकंडी क्रासिंग से लेकर ISBT बस अड्डे तक HRTC की बसों की अनाधिकृत पार्किंग की जाती है. जिसकी वजह से हर दिन ट्रैफिक जाम लगता है.
सड़क के किनारे एक दो नही दर्जनों HRTC बसें पार्क की जाती है. जो जाम को बढ़ावा दे रही है. इस तरह यदि किसी की निज़ी गाड़ी लगी हो तो तुरंत चालान हो जाता है.
लेकिन हैरानी की बात है की सड़क किनारे खड़ी की जाने वाली इन बसों को न तो HRTC प्रशासन और न ही ट्रैफिक पुलिस गम्भीरता से लेता है. HRTC बसों की अनाधिकृत पार्किंग के चलते आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है.