हिमाचल में लगातार दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद वीरवार को सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक धूप खिली है। सुबह से ही धूप निकलने पर पर्यटकों को ठंड से राहत मिली वहीं, लोगों ने भी राहत की सांस ली है। भारी बर्फबारी से परिवहन सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं औऱ 450 रूट बाधित हैं। इनमें जिला शिमला के सर्वाधिक 335 रूट हैं। परिवहन निगम ने चालक और परिचालकों को बर्फ में बस चलाते समय रिस्क न लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, रूट रूटों पर दोपहर बाद परिवहन सेवाएं सुचारु कर दीं।
ये रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान