ऊना जिले के इंदिरा गांधी खेल मैदान में 12 से 22 जनवरी तक हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के युवाओं के लिए सेना की खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। भर्ती में पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2018 है। सभी अभ्यार्थियों को अपना ऑनलाइन एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाण पत्र की 2-2 फोटोकॉपी और 20 रंगीन फोटो भर्ती स्थल पर साथ लाने होंगे।
जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल एन सतीश कुमार ने कहा कि सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, लिपिक/स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 13 नवंबर से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
कर्नल एन सतीश कुमार ने कहा कि 5 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच धर्म गुरू और हवलदार (SC) के पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा के गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और अन्य जिलों से संबंधित उम्मीदवारों की भर्ती भी 12 से 22 जनवरी को ऊना के ही इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।