Follow Us:

मन्नत कला मंच पर लोगों को बताई सरकार की उपलब्धियां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में मन्नत कला मंच ने आज विकास खण्ड की खड़ीहार पंचायत के पाहनाला औऱ शिल्ली राजगिरी पंचायत के दोहरानाला में लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। 2 साल विश्वास के प्रगति और विकास के लोक नाट्य के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति देते  हुए कलाकारों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशा निवारण पर भी प्रदेश के विभिन्न विकास खण्डों में चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष प्रचार अभियान आज हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में हिमाचल गृहिणी योजना, हिमकेयर, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अंतरजातीय विवाह, अनुदान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कलाकारों ने बताया बीमार होने पर सरकार कर रही 5 लाख तक का इलाज

प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग  के माध्यम से अनुशिका कला मंच ने आज बरूआ और वशिष्ठ में सरकार के दो साल पूरा होने पर विशेष प्रचार अभियान किया। इस दौरान कलाकारों ने लोकगीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनाई और योजनाओं को विस्तार से बताया। कलाकारों ने बताया कि सरकार बीमार होने पर हिमकेयर योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज निशुल्क करती है। इसके अलावा गंभीर बिमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए भी सरकार ने सहारा योजना बनाई है। ताकि गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को सहारा मिल सके। इसके तहत 2 हजार प्रतिमाह बीमार आदमी को दिए जाते हैं। अभी तक सरकार ने इसके तहत 4411 बीमारों को पंजीकृत भी कर लिया है। अनुमोदित अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन, शक्ति बटन एप्प, आयुष्मान भारत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना, हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, अटल आशीर्वाद योजना, कन्यादान योजना, आवास योजना आदि पर भी लोगों को जागरूक किया।