हिमाचल प्रदेश ऑउटसोर्स कर्मी लगातार सरकार से उनके लिए स्थाई नीति बनाने की मांग उठा रहे हैं। ताकि कर्मियों का शोषण ना हो और उन्हें सरकार द्वारा अन्य कर्मचारियों की तर्ज़ पर लाभ दिए जाएं। इसी मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य विभाग IGMC में कार्यरत ऑउटसोर्स कर्मचारियों ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और मांग उठायी की उनके लिए सरकार स्थाई नीति बनाए। जिसकी सरकार 15 अप्रैल हिमाचल दिवस वाले दिन घोषणा करे।
यूनियन की अध्यक्ष अनिता शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियो ने कोरोना काल के दौरान 24 घंटे अपनी सेवाएं दी हैं और कई कर्मचारी संक्रमित भी हुए हैं। ऐसे में सरकार उनका ध्यान रखे और ऑउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मियों के लिए नीति बनाकर 15 अप्रैल को उसकी घोषणा करें।