- देश के विकास में अटल के योगदान को किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की छठी पुण्यतिथि पर देश भर में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। शिमला में भी रिज मैदान पर स्थित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, महापौर सुरेंद्र चौहान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।
इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई राजनीति में अजातशत्रु नेता थे। अटल बिहारी वाजपेई ने विकसित भारत का की शुरूआत की थी और भारत इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। अटल बिहारी वाजपेई की दो पंक्तियां आज के राजनितिक परिभाषा में काफ़ी महत्वपूर्ण है जब उन्होंने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो जाता और टूटे तन से खरा नहीं होता है। राजनीति से जुड़े लोगों को अपना मन बड़ा रखना चाहिए तभी समाज की अच्छी सेवा संभव है। कारगिल पर भी उनके समय में ही जीत हासिल हुई थी।
वहीं नेता विपक्ष जयराम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का देश कर विकास में अलग योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। परवाणु बम का परीक्षण भी अटल बिहारी वाजपेई सरकार के समय में हुआ और छोटे राज्यों के विकास के लिए उनका अलग योगदान है। हिमाचल प्रदेश की अटल टनल रोहतांग भी उनकी देन है। राजनेता कर अलावा अटल बिहारी वाजपेई की एक कवि एक वक्ता के रुप में अलग छवि थी और सभी दलों को एक साथ लेकर बाजपई चलते थे।