-
सीयू के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोले राज्यपाल
-
कुलपति प्रो. बंसल ने विगत वर्षों की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा
CUHP Indian Knowledge Tradition : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि नई शिक्षा नीति भारत में परिवर्तन लाएगी। इस व्यापक नीति को एक साथ लागू नहीं किया जा सकता है किन्तु इसे क्रमबद्ध तरीके से लागू करने की आवश्यकता है। वे मंगलवार को स्थानीय कालेज के सभागार में केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से मनाए जा रहे स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने भारतीय ज्ञान परम्परा के महत्व को बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में इसको बढ़ाने के लिए नया पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है ये विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। गत वर्षों में विश्वविद्यालय ने जिन ऊंचाइंयों को छुआ है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने विकसित भारत 2047 के लिए विश्वविद्यालय को शोधपूर्ण, गुणवत्ता युक्त शिक्षा केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाने के साथ ही वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप अपने को तैयार करने पर जोर दिया।
हर कार्य राजभवन नियमों के आधार पर करता है, मैं उन नियमों से बंधा हूं, उसी नियम के अनुसार कहूंगा कि सरकार और मेरे बीच में तालमेल अच्छा है। यह बात प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के 15वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कही। राज्यपाल ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने थोड़े ही समय में बेहतर प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के देहरा कैंपस का निर्माण भी जारी है। केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपये दिए हैं, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि प्रदेश का जो अंश है, उसे देकर जल्दी से और भवन निर्माण पूरा करवाएं।

प्रमाण मांगने की आदत अच्छी नहीं
एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से महाकुंभ में कैमरे लगे हुए हैं, उससे आंखों की पुतलियों के आधार पर लोगों की गणना की जा रही है। इस देश में जब लोग हमारे सैनिकों के शौर्य पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं, लोगों में प्रमाण मांगने की जो आदत हो गई है, वो अच्छी नहीं है। जो लोग महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें वहां जाना चाहिए और खुद देखना चाहिए कि गणना सही हो रही है या गलत हो रही है।

कुंभ के बाद और अच्छी चर्चा होगी
राज्यपाल ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का जो माहौल, उससे लगता है कि बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं जाकर पूजा के साथ महाकुंभ की शुरूआत की, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ वहां जाकर, देखकर व्यवस्था कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कुंभ के बाद इसकी और अच्छी चर्चा होगी।



