हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनकी जगह शिव प्रसाद शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
आज राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर हिमाचल राजभवन से विदा लेकर पटना के लिए रवाना हो गए. उनके विदाई समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित कई नेता मौजूद रहे.
विदाई समारोह के समय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भावुक दिखाई दिए. नम आंखों से उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि तो है ही साथ ही प्रेम भूमि भी है. प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें अपार स्नेह मिला. हिमाचल देवभूमि व वीर भूमि ही नही बल्कि प्रेम भूमि भी है.
उन्होंने कहा कि वे हिमाचल की मधुर स्मृतियां अपने साथ लेकर जा रहे हैं. यहां रहकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। प्रदेशवासियों में अपनापन है और प्रेम बांटने पर विश्वास करते हैं. यहां के आतिथ्य को वह कभी भूल नहीं सकते. हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला 18 फरवरी की राजभवन में शपथ लेने वाले है.