Himachal Budget Session 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को अचानक शिमला स्थित राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आगामी विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने का न्योता दिया।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूदा सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से होगी, जिसे राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे। हालांकि यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट मानी जा रही है, लेकिन इसे राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।