Sunita Ahuja Naina Devi visit: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मंगलवार को अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ शक्तिपीठ माता श्री नयना देवी के दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर माता के चरणों में नतमस्तक होकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
मंदिर के पुजारी अमित कुमार ने सुनीता आहूजा और उनकी बेटी को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई। इसके साथ ही प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डलवाई गईं। पुजारी अमित शर्मा ने उन्हें माता श्री नयना देवी जी के इतिहास, चमत्कार और मंदिर में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंदिर न्यास की ओर से चुनरी और प्रसाद भेंट कर सुनीता आहूजा का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए सुनीता आहूजा ने बताया कि वह हर वर्ष माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और ब्रजेश्वरी मंदिर के दर्शन करती रही हैं, लेकिन माता श्री नयना देवी जी के दर्शन से अब तक वंचित रही थीं। इस बार उन्होंने अपनी तीर्थ यात्रा की शुरुआत माता श्री नयना देवी के दर्शन से की, ताकि मां का आशीर्वाद प्राप्त हो और आगे की यात्रा भी शुभ और मंगलमयी बनी रहे। उन्होंने कहा कि माता श्री नयना देवी की दिव्यता और आस्था से वह बेहद प्रभावित हैं।