हिमाचल

प्रदेश में अभी नहीं थमेगी मॉनसून की बरसात, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की मुसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मानसून सीजन की सबसे भारी वर्षा ने कोहराम मचा दिया. मंडी, चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला जिलों में वर्षा से भारी तबाही हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ व बादल फटने की 34 घटनाओं में 19 लोगों की जान गई.

जबकि 9 लोग लापता हैं. प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में इस बार 316 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. पिछले 18 सालों में यह सबसे अधिक बारिश है. केवल 2010 और 2018 में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मुसलाधार वर्षा से शनिवार को 742 सड़कें बंद रहीं, दो हजार ट्रांसफार्मर और 172 पेयजल परियोजनाएं भी बाधित हुई. मंडी जिला में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई है. चंबा में तीन, शिमला में दो, ऊना, कुल्लू व कांगड़ा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.अधिकतर मौतें भूस्खलन की चपेट में आने से हुई है.

मंडी जोन में सबसे ज्यादा 352, शिमला जोन में 206, कांगड़ा जोन में 174 और हमीरपुर जोन में सात सड़के बाधित हैं. शाहपुर जोन में दो स्टेट हाईवे और शिमला-कालका नेशनल हाईवे भी बंद रहा.

शनिवार शाम सानू बंगला के पास पहाड़ी दरकने से शिमला-कालका नेशनल हाईवे भी अवरूद्व हो गया. यातायात को शोघी-मैहली बाईपास से डाइबर्ट किया गया है. ठियोग-शिमला हाईवे पर ठियोग में यूपी नंबर की एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई और दो जख्मी हैं.

प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने बताया कि पुर्नवास और राहत कार्यों के लिए जिलों को 232 करोड़ की राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में वर्षा जनित हादसों में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी.

बरसात से प्रदेश में 1200 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अभी भी आफत की बारिश से छुटकारा मिलने वाला नहीं है. आगामी तीन दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Kritika

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती , प्रदेश मे 28 हजार…

3 hours ago

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा पीएम मोदी का…

3 hours ago

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

10 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

10 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

10 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

10 hours ago