Follow Us:

प्रदेश में अभी भी जारी रहेगा बारिश का दौर,11 जिलों में येलो अलर्ट

डेस्क |

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल रही है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश अभी भी जारी है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हुई है. जबकि आज भी कई जगह पर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त को लाहुल स्पीति को छोड़कर बाकी 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

मंगलवार को शिमला के नारकंड़ा में 24 मिलीमीटर , सोलन में 19, मनाली में 10 मिलीमीटर बारिश हुई हैं. बारिश के कारण प्रदेश में काफी नुकसान भी हुआ है.

मौसम विभाग ने लोगों को कुछ दिनों के लिए प्रदेश में यात्रा न करने की सलाह दी हैं. प्रदेश में पिछले कल कहा पर अधिकतम-न्यूनतम तापमान रहा है. शिमला में 27°C-17°C, सोलन में 32°C-16°C, हमीरपुर में 34°C-22°C, मंडी में 29°C-20°C, बिलासपुर में 30°C-21°C, ऊना में 33°C-24°C, कांगड़ा में 34°C-21°C, सिरमौर में 29°C-21°C, कुल्लू में 28°C-17°C, चंबा में 31°C-19°C, किन्नौर में 22°C-14°C, लाहौल-स्पीति में 19°C-11°C तापमान रहा हैं.