Categories: हिमाचल

हमीरपुर: HC के आदेशों के बाद टौणी देवी स्कूल में ही होगी राज्य स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता

<p>हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद टौणी देवी में पिछले 10 साल से आयोजित हो रही राज्य स्तरीय स्व. हेम राज मेमोरियल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में ही करवाई जाएगी। स्कूल प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए अनुमति देने में आनाकानी करने पर हाई कोर्ट ने यह बड़ा संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों ,शिक्षाविभाग के सचिव, उपनिदेशकों व एसडीएम को आदेश जारी किए हैं कि आयोजन समिति को खेल प्रतियोगिताओं के लिए सशर्त अनुमति प्रदान की जाए ।</p>

<p>गौरतलब है कि हमीरपुर ज़िला में टौणी देवी मेले पर आयोजन समिति हर साल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करती है । इस बार भी आयोजन समिति ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी की प्रिंसिपल से 23 व 24 जून को स्कूल मैदान में प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति माँगी । स्कूल प्रबंधन ने&nbsp; अपनी शर्तों पर यह अनुमति देने की बात कही जिसका विरोध करते हुए आयोजन समिति के सदस्य हाई कोर्ट चले गये ।</p>

<p>हाई कोर्ट में माननीय न्यायधीश धर्म चंद चौधरी एवं विवेक सिंह ठाकुर की बेंच ने याचिका सीएमपी 5265/2019&nbsp; का 14 जून को निपटारा करते हुए सभी जिलों के उपयुक्तों ,शिक्षाविभाग के सचिव , उपनिदेशकों व एसडीएम को आदेश जारी किए हैं कि आयोजन समिति को खेल प्रतियोगिताओं के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर मैदान उपलब्ध करवाया जाए। हाई कोर्ट ने इस आदेश में जनहित याचिका सीडब्ल्यूपीआईएल 146 /2017 का भी ज़िक्र किया है जिसके तहत खेल प्रतियोगिताओं के लिए सरकारी स्कूलों को सशर्त अनुमति प्रदान करने के आदेश पहले से ही जारी हैं।</p>

<p>इस बारे में आयोजन समिति की तरफ़ से हाईकोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में पहले से ही खेल मैदानों की कमी हैं । उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के मैदानों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रयोग करने की अनुमति देकर माननीय हाई कोर्ट&nbsp; ने खेल व खिलाड़ियों को न्याय प्रदान किया है। इस बारे में स्व. हेम राज मेमोरियल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव&nbsp; व युवक मंडल छत्रैल के अध्यक्ष&nbsp; रविंद्र ठाकुर ने कहा है कि टौणी देवी&nbsp; को प्रदेश भर में बास्केटबाल की नर्सरीके नाम से ख्याति प्राप्त है । यहां क़रीब 30 सालों से राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती आई हैं।</p>

<p>हाई कोर्ट के निर्णय के बाद राज्य स्तरीय स्व. हेम राज मेमोरियल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता सरकारी स्कूल के मैदान में ही आयोजित होगी । समिति ने हाई कोर्ट के इस फ़ैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आदेश के बाद अन्य जिलों के खिलाड़ियों को भी खेल सुविधा प्राप्त होगी ।उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन का भी अब पूरा सहयोग मिल रहा है ।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(3124).jpeg” style=”height:1280px; width:939px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

3 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

4 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

4 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

4 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

5 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

5 hours ago