जिला हमीरपुर से संबंधित अरिंदम पंडित और आयुष सिंह ने लिया ज़ीटीवी क्विज कंपटीशन में भाग क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे और केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पढ़ाई कर रहे आठवीं कक्षा के स्टूडेंट अरिंदम पंडित और नवमी कक्षा के स्टूडेंट आयुष सिंह की जोड़ी ने ज़ी टीवी पर चल रहे बच्चों के क्यूज कार्यक्रम का चैलेंज लेते हुए हमीरपुर का नाम रोशन किया और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे अरिंदम पंडित ने बताया कि अप्रैल 2019 को स्कूल की तरफ से इस सीरीज के लिए नॉमिनेशन किया गया था और पूरे इंडिया से इसके लिए 5000 स्कूल नॉमिनेट हुए थे। जिन से 600000 बच्चों ने भाग लिया और अंत में सिर्फ 96 बच्चों को क्वार्टर फाइनल में स्थान मिला इनमें से हमीरपुर के हम दोनों भी शामिल थे।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने बताया कि 13 से 15 जनवरी तक हमारे स्कूल के बच्चों का जयपुर में शूटिंग हुआ और अब 9 फरवरी को सुबह 10:00 बजे उनके इस कार्यक्रम को जी टीवी में प्रसारित किया जाएगा अरिंदम पंडित के पिता जो खुद एजुकेशनिस्ट है। नवनीत शर्मा ने बताया कि बड़ी खुशी की बात है कि हमीरपुर के दो बच्चों को इस कार्यक्रम में जाने का मौका मिला है और हमारे बच्चे क्वार्टर फाइनल तक जीत कर आए हैं यह भी एक श्रेय हमीरपुर के स्कूल के प्रबंधन को जाता है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर शिक्षा का हब है और बच्चों में क्वालिटी भी है। लेकिन उसको तराशने की जरूरत है। इसके लिए अच्छा शिक्षक होना भी जरूरी है। जो कि बच्चों को सही ढंग से भविष्य में गाईड करता रहे।