➤ भोरंज में बेटे ने आयरन प्रेस से मां की हत्या की
➤ पहले फैलाई नकाबपोश हमलावरों की झूठी अफवाह
➤ पुलिस ने आरोपी बेटे को दबोचा, फोरेंसिक जांच जारी
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के बैलग गांव में पूर्व सैनिक की पत्नी की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बेटा निकला है। जिसमें घरेलू विवाद के चलते आयरन प्रेस मां के सिर पर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस से मिली जानकारीके अनुसार घर के कमरे में महिला रक्तस्राव की अवस्था में अचेत पाई गई और परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मृतका के बेटे ने दावा किया था कि कुछ नकाबपोश लोग घर में घुसे और उन्होंने मां पर हमला किया। लेकिन पुलिस की गहन जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह के अनुसार, कमरे के दरवाजे भीतर से बंद थे और बाहर से किसी के आने की संभावना नहीं थी। मौके से पुलिस ने रक्तरंजित कपड़े, चप्पलें और अन्य वस्तुएं कब्जे में लीं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद शक की सुई सीधे मृतका के 24 वर्षीय बेटे अभय ठाकुर पर गई।
कड़ी पूछताछ में अभय ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि भोजन के दौरान मां से कहासुनी हुई और गुस्से में आकर उसने पास रखी आयरन प्रेस से मां के सिर पर प्रहार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बेटे ने साक्ष्य मिटाने और अफवाह फैलाने की कोशिश की।
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की जांच कर रही है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और अभियुक्त के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले मानाजार हा था कि अज्ञात हलावरों ने हत्या को अंजाम दिया है । जानकारी के मुताबिक, दोपहर को सोमलता अपने 22 वर्षीय बेटे अभय कुमार के साथ खाना खाने बैठी थीं। तभी अज्ञात हमलावर घर में घुसा और बेटे अभय को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
परिवारजन जब काफी देर तक मां-बेटे को नीचे न आते देख ऊपर पहुंचे तो वहां का मंजर देख उनके होश उड़ गए। सोमलता और अभय कमरे में बेसुध पड़े थे। तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोमलता को मृत घोषित कर दिया। महिला के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे और दोनों कानों से खून बह रहा था।
सूचना मिलते ही डीएसपी लालमन शर्मा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बेटे अभय को अस्पताल में भर्ती करवाकर मेडिकल जांच और बयान दर्ज किए गए। वहीं, मृतका के पति विपिन कुमार, जो ऊना में नौकरी करते हैं, घटना की खबर सुनते ही बैलग पहुंच गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया है।
अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है और किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। इसके बाद अब पुलिस ने गहन जांच के बाद बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।



