Follow Us:

हमीरपुर: NIT कोविड सेंटर से वायरल वीडियो मामले पर CMO ने दी सफाई, बोले- व्यवस्था पूरी तरह सही 

जसबीर कुमार |

एनआईटी हमीरपुर में जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है। मगर इसमें व्यवस्थाओं को लेकर आज एक पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर इस पर प्रश्नचिन्ह लगाया है । वीडियो में महिला के द्वारा सेंटर में खाने और सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं । वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ हमीरपुर का ब्यान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सेंटर में व्यवस्था पूरी तरह सही है और इस पर सेंटर के नोडल अधिकारी से लिखित जवाब भी लिया गया है । उन्होंने कहा कि प्रशासन मरीजों की देखभाल में पूरे प्रोटोकॉल अपनाए जा रहे है ।

गौरतलब है कि यह वीडियो किरण शर्मा ने बनाया है जो कि 17 शाम को एनआईटी कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए दाखिल करवाई गई थी और ग्राम पंचायत चकमोह की प्रधान भी है । एनआईटी में वाइरल वीडियो में महिला के द्वारा समय पर खाना नहीं देने के मुददे पर सीएमओ डॉ. आर के अग्निहोत्री ने कहा कि खाना की व्यवस्था के लिए समयसारिणी निर्धारित की गई है। सेंटर में कार्यरत डॉक्टर सहित मरीजों को एक ही खाना दिया जाता है ताकि उसकी गुणवत्ता पर नजर रह सके । 

उन्होंने कहा कि सेंटर में कई मरीजों के द्वारा होटल और घर से खाना की डिमांड भी की जाती है लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि वृद्ध मरीजों के साथ तामीरदार भी हैं तो उनके खाने की व्यवस्था के कारण हो सकता है कोई देरी हो गई है ।

वहीं, सेंटर में सफाई के प्रश्न पर सीएमओ ने कहा कि मरीजों का इलाज दूसरी मंजिल में हो रहा है जबकि डॉक्टर अन्य मंजिल पर ठहरे हैं । महिला द्वारा जो फोटो कचरे के दिखए गए हैं वह पहली मंजिल में जहां सफाई के बाद कचरा रखकर नगरपरिषद की गाडी में उठाया जाता है। उन्होने कहा कि मेडिकल कचरा की व्यवस्था अलग से की गई है ।