Follow Us:

हमीरपुर में विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन, सरकार की नीतियों पर रोष

|

ABVP Criticism of Government Policies: हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 43वां प्रांत अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा व्यवस्था, महिला सुरक्षा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

शुक्रवार को हमीरपुर शहर में परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकाली, जिसका उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाना था। अधिवेशन के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने खुले मंच पर अपनी बात रखी और प्रदेश में शिक्षा तथा महिला सुरक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

 

राष्ट्रीय सचिव राहुल राणा ने इस अधिवेशन को प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित बताया और प्रदेश सरकार पर नकारात्मकता और युवाओं के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रोजगार के मामले में युवाओं को ठगा जा रहा है और सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो रहे हैं। महिला सुरक्षा की स्थिति पर भी उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते प्रदेश के हर वर्ग में असंतोष है।

राहुल राणा ने कहा कि रोजगार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर युवाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है, और प्रदेश के युवाओं का सरकार से विश्वास कम होता जा रहा है। अधिवेशन में इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, और प्रदेश सरकार से युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने की मांग की गई।