भारतीय किसान संघ के आह्वान पर हमीरपुर में किसान संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया। किसान संघ ने पीएम मोदी से मांग की है कि लगात के आधार पर किसानों को लाभकारी मूल्य दिया जाए। भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज की अगुवाई में उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया है।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज ने बताया कि बेसहारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। उनके लिए भी सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए जिससे कि किसानों को लाभ हो सके । आए दिन देखा जाता है कि बेसहारा पशु लगातार किसानों की फसलों को उजाड़ रहे हैं जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है इसके लिए भी सरकार व्यवस्था करें।
वहीं, किसान संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने बताया कि कृषि उत्पादन के मूल्य को तो हमेशा नियंत्रित रखा गया है । जिससे स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र तो महंगे होते जा रहे हैं परंतु न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत पीछे है। जिससे कि किसानों को नुकसान पहुंच रहा है ।