हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में वर्दी दे रही है। लेकिन सरकार ने कहा था की गर्मियों के साथ सर्दियों की वर्दी भी बच्चों को दी जाएगी। लेकिन बच्चों को सर्दियों की अधूरी ही वर्दी बच्चो को मिली है क्योंकि सरकार ने जो वर्दी दी है इसमें स्वेटर नहीं है। इस बारे में जब सरकारी स्कूल के बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा हमें वर्दी तो मिल गई है पर स्वेटर नहीं मिले।
इस पर बच्चों ने की हम गरीब परिवारों से हैं और बाजार में स्वेटर की कीमत 500 से 600 रूपये है और सर्दी से बचने के लिए स्कूल ड्रेस के साथ स्वेटर के लिए अलग रंग का प्रयोग करना पड़ता है। जो अपने को ठीक नहीं लगता है। बच्चों ने सरकार से मांग उठाई है कि उन्हें वर्दी के साथ स्वेटर भी दिए जाएं।
वहीं, इस बारे में शिक्षा उपनिदेशक जसवंत ने कहा की हम समय पर स्कूलों में वर्दी भेज देते हैं जो हमको सरकार की तरफ से भेजी जाती है। इसके लिए एलेमेंटरी निर्देशक के साथ इसके बारे में चर्चा होती है। और हमें जो वर्दी बच्चो में बांटने को भेजी जाती है उसको बांट देते हैं। इसमें स्वेटर का कोई प्रावधान नहीं है।