वीरांगना ऑन व्हील्स योजना के तहत महिला पुलिस थानों में टू व्हीकल देने के लिए सरकार ने काम किया है जिसके तहत ही हमीरपुर जिला में महिला पुलिस थाना को मिले 6 टू व्हीलर, एक बोलेरो गाड़ी और एक बुलेट दिए गए हैं। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस थाना को टू व्हीलर और एक बोलेरो और एक बुलेट देने की घोषणा की थी। इसी चलते हमीरपुर पुलिस लाइन मे 6 टू व्हीलर एक बोलेरो और एक बुलेट पहुंच गए है। जिसके चलते अब महिला पुलिस भी मामलों की तफतीश के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंच सकेगी।
एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें टू व्हीलर, एक बोलेरो और एक बुलेट देने की घोषणाा की थी जो कि आज हमीरपुर पुलिस लाइन में पहुंच गई है। बहुत जल्द ही जिस महिला थाना में इनकी आवश्यकता होगी उन महिला थाना को ये वाहन दे दिए जाएंगे। इन वाहनों के माध्यम से घटनाक्रम, शिकायतें और छानबीन मामले पर अब त्वरित तौर पर पुलिस कर्मी पहुंच सकेंगी।