Follow Us:

हमीरपुर: ब्यास की जलधारा में रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता, 28 टीमें शामिल

जसबीर कुमार |

हमीरपुर के नादौन में ब्यास की जलधारा में आज से राष्ट्र स्तरीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगित में देशभर से 28 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें BSF, ITBP, तेलंगाना, हैदराबाद, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़चढ़ कर दमखम दिखा रही हैं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि आज हमीरपुर जिला के लिए बहुत ही गौरव का दिन है कि इतनी टीमें रिवर राफ्टिंग करने के लिए नादौन में आई हैं। रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए पूरे देश भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने की आए हुए हैं। नादौन को राष्ट्रीय मानचित्र पर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल एशिया लेवल का आयोजन प्रदेश में करवाया जाएगा जिसमें नादौन में भी प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

वहीं, नादौन में रिवर राफ्टिंग की लगातार गतिविधियों को चलाने के प्रपोजल पर राकेश पठानिया ने कहा कि जल्द ही 8 करोड रुपए की प्रपोजल को प्रदेश सरकार के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजा जाएगा ताकि यहां पर बाकी सुविधाओं के लिए भी काम किया जा सके।