विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हमीरपुर नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने हमीरपुर के गांधी चौक पर जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को WHO की थीम पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान छात्राओं ने हाथों में पोस्टर लेकर लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापक प्रिंयका ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए किस तरह से काम किया जा सके इसके तहत छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया है और रैली निकाल कर दिवस को मनाया है।
वहीं, छात्रा काजल ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर नुक्कड नाटक के माध्यम से भी लोगों को संदेश दिया गया है। नुक्कड नाटक के जरिए पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के साथ साथ स्वास्थ की देखभाल की जा सके इस के बारे में छात्रों ने जानकारी दी है।