दीन दयाल अंतोदय समिति बड़सर जिला हमीरपुर के पदाधिकारियों ने मानव संसाधन विकास (शिक्षा) एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान समिति ने धमेंद्र प्रधान को केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी । बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने लंबे समय से बड़सर क्षेत्र के लोगों की मांग केंद्रीय विद्यालय के विषय पर विस्तृत चर्चा की और कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया । चर्चा के उपरांत दीन दयाल अंतोदय समिति के पदाधिकारियों ने धर्मेन्द्र प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया ।
बैठक के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संबंधित अधिकारियों से केंद्रीय विद्यालय बिझड़ी के बारे मे जानकारी लेकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ऐसे तो शिक्षा क्षेत्र में बहुत आगे है लेकिन उसकी गुणवत्ता और बढ़ाने के लिए केंद्रीय सरकार प्रयासरत है ।
भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके उसके लिए दिन रात प्रयासरत हैं और आने वाले समय में बड़सर क्षेत्र की लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को पूरे करने के लिए प्रयासरत रहेंगे ।