Follow Us:

हमीरपुर: 3 परीक्षा केंद्रों में हुई पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, 2,833 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

|

रविवार 3 जुलाई को प्रदेशभर में बनाए गए 81 परीक्षा केंद्रों में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। हमीरपुर जिला में भी भर्ती परीक्षा के लिए एनाईटी संस्थान, डीएवी स्कूल सलासी और पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू में 3 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।

रविवार सुबह भारी बारिश के बीच अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। केंद्रों में पूरी चेकिंग और बारिकी से जांच बाद अभ्यर्थीयों को परीक्षा हॉल में एंट्री दी गई। सुबह के समय ही परीक्षा केन्द्रों में पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा, एएसपी विजय सकलानी के अलावा डीएसपी ने परीक्षा केंद्रों कौ दौरा किया और केंद्रों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

उधर, भर्ती की लिखित परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में भी पूरा जोश दिखा। अभ्यर्थियों ने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए बढ़िया से तैयारी की है और पूरी उम्मीद है कि परीक्षा में पास होंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार पेपर लीक नहीं होना चाहिए क्योंकि बार बार परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि जिला हमीरपुर में दो हजार 833 अभ्यर्थियों के द्वारा पुलिस की लिखित परीक्षा दी गई।