Follow Us:

हमीरपुरः शहीदी दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयेाजन

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

शहीदी दिवस के अवसर पर हमीरपुर के बचत भवन में रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से विभिन्न संस्थाओं ने रक्तदान शिविर का आयेाजन किया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने किया। इस अवसर पर एडीसी जितेन्द्र सांजटा, एसी राज कृष्ण भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में काफी युवाओं और लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने कहा कि रक्तदान करना महादान होता है और लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए रेडक्रास सोसाइटी को बधाई दी और युवाओं का रक्तदान करने के लिए आभार जताया। रक्तदान से किसी की जान बच सकती है इसलिए रक्तदान महादान होता है।

इंकलाब संस्था रंगस के प्रतिनिधि ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और इसमें 90 हजार रक्त की यूनिट इक्टठा की जा रही है। हमीरपुर में भी इंकलाब संस्था के सदस्यों के द्वारा बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया जा रहा है।