कोविड माहमारी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विदेशों में रह रहे लोग भी अपनों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब हमीरपुर जिला के बडसर उपमंडल के गांव कडसाई के सुनील कुमार ने अमेरिका के कैलोफोर्निया से बड़सर अस्पताल के लिए 5 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेजे हैं। कोविड माहमारी के दौरान बडसर अस्पताल में मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।
बड़सर के स्थानीय लोगों ने सुनील द्वारा की गई इस मदद के लिए उनका आभार जाताया है। स्थानीय निवासी राजेश बन्याल ने बताया कि सुनील कुमार एनआईटी हमीरपुर से ही शिक्षा ग्रहण कर कैलोफोर्निया में गए हैं और बातचीत के बाद ही ऑक्सीजन कंसट्रेटर देने का निर्णय लिया था ताकि लोगों की समस्या को दूर किया जा सकै।
वहीं, बीएमओ बडसर डा नरेश शर्मा ने बताया कि यह ऑक्सीजन कंसट्रेटर स्वयं ही रिफील हो जाते हैं। इसके लिए सिर्फ बिजली की ही जरूरत होती है। उन्होंने कैलोफोर्निया से मरीजों की सहायता के लिए भिजवाए गए सामान के लिए आभार जताया है।