Follow Us:

हमीरपुर के सुमित ऑस्ट्रेलिया की सेना में बने लेफ्टिनेंट

desk |

आग में तपकर कुंदन सोना हो जाता है। दबाव सहकर पत्थर हीरा हो जाता है। इसी तरह अगर इंसान भी ठान लें तो संघर्ष और कठिनाइयां उसे चमकने से रोक नहीं सकती। ऐसा ही संघर्ष हमीरपुर के सुमित चांगरा की मेहनत ने कर दिखाया है। सुमित ने ऑस्ट्रेलिया की सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर देश का नाम रोशन किया है।
बता दें कि सुमित हमीरपुर जिले कीमगांव मंसूही के रहने वाले है। सुमित के पिता सुनील चांगरा और माता अंजना चांगरा भी ऑस्ट्रेलिया में ही प्राइवेट जॉब करते हैं। इस होनहार युवा ने पहली से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई दिव्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोटा में पूरी की है।
सुमित चांगरा ने हाई सेकेंडरी की परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से पास की।
इसके बाद सुमित चांगरा ने ऑस्ट्रेलिया की आर्मी में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि से देश के साथ-साथ हिमाचल का नाम भी रोशन हुआ है।