Follow Us:

चंबा में मास्टर ट्रेनर से 18000 की रिश्वत लेते धरा हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट प्रभारी

|

Vigilance Catches Handicrafts Official: विजिलेंस की टीम ने चंबा में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट विभाग के प्रभारी को 18,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट के तहत किए गए भुगतान के बदले मास्टर ट्रेनर से रिश्वत की मांग की थी।

मास्टर ट्रेनर ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस में दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। आरोपी को रावी व्यू कैफे में जाल बिछाकर पकड़ा गया। रिश्वत के रूप में ली गई 18,000 रुपये की रकम भी मौके पर बरामद कर ली गई है।

इस मामले की पुष्टि डीएसपी विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।