Follow Us:

आतंकियों से लड़ते हुए हिमाचल के हवलदार बलदेव चंद शहीद

➤ उधमपुर के कंजी में 19-20 सितंबर की रात चला था ऑपरेशन
➤ सेना ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों के साथ खड़ी पूरी देश की जनता


हिमाचल प्रदेश का एक और वीर सपूत मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दे गया। बिलासपुर जिले के हवलदार बलदेव चंद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के कंजी क्षेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 19-20 सितंबर 2025 की रात शहीद हो गए।
White Knight Corps ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीर सपूत को नमन करते हुए लिखा कि “लांस नायक बलदेव चंद ने कंजी क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। हम इस दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।”

बलदेव चंद की शहादत से पूरे प्रदेश और देश में शोक की लहर है। स्थानीय लोग उनके इस बलिदान को कभी न भूलने का संकल्प ले रहे हैं। हवलदार बलदेव चंद न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व का कारण बने हैं।
इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने आतंकियों को कड़ी टक्कर दी और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर किया। सेना की वीरता और बलिदान की यह गाथा हमेशा अमर रहेगी।

हवलदार बलदेव चंद का बलिदान देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए उनकी अटूट निष्ठा और साहस का प्रमाण है। प्रदेश सरकार और प्रशासन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा है कि शहीद के परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।