Follow Us:

स्वास्थ्य मंत्री ने किया कैंसर अस्पताल शिमला का दौरा

पी. चंद |

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने आज कैंसर अस्पताल आईजीएमसी का दौरा किया और निर्माणाधीन कैंसर ओपीडी ब्लॉक के कार्य को भी शीघ्र पुरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से लोग आईजीएमसी इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं किस तरह से प्रदान कर सकती है. इस दिशा में सरकार काम कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कैंसर आज के समय में देश दुनिया में बड़ी समस्या बनी हुई है. जिसकी एक कारण मिलावटी खाद्य पदार्थ का सेवन और जीवन शैली में बदलाव है.
सरकार फूड सेफ्टी को लेकर भी गंभीर है. किस तरह से मिलावटी खाद्य पदार्थों के चलन को रोका जाए. इसके लिए भी सरकार काम कर रही है।शिमला के कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनरी के इस्तेमाल से कैंसर का समय पर पता चल सके.
इस दिशा में प्रदेश सरकार काम करेगी और प्रदेश के भीतर ही लोगों को इलाज उपलब्ध करवाया जाए इसके लिए सरकार प्रयासरत है.
वहीं, भाजपा द्वारा लगाए जा रहे हिम केयर योजना को बंद करने के आरोपों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार हिम केयर योजना को बंद करने वाली नहीं है. बल्कि इस योजना को और सुदृढ़ कैसे किया जाए. इस दिशा में सरकार काम कर रही है.