Follow Us:

ज्वालामुखी में हंस फाउंडेशन का हेल्थ शिविर

|

ज्वालामुखी मेडिकल ब्लॉक में कार्यांवित संस्था हँस फाउंडेशन की मोबाईल मेडिकल यूनिट 2 ने 11 जून को त्रिपल पंचायत के थथर गाँव में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। साथ ही स्वस्थ शरीर के दौरान कैटरैक्ट यानी मोतियाबिंद के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

बता दें की हँस फाउंडेशन की मोबाईल मेडिकल यूनिट त्रिपल पंचायत में थथर तथा कुठार गांव में हर महीने की 11 तथा 23 तारीक को आती है। लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया जाता है व आवश्यकतानुसार लैब टेस्ट भी किए जाते हैं। साथ ही लोगों को दवाइयां भी वितरित की जाती हैं| यह सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं।