-
ऊना और नेरी में तापमान 40 डिग्री के पार, 9 शहरों में पारा 35 डिग्री से ऊपर
-
12 जून तक मौसम पूरी तरह साफ, तापमान और बढ़ेगा
-
13 जून से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश की संभावना, मिल सकती है मामूली राहत
शिमला, पराक्रम चंद: हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से लगातार पड़ रही धूप के चलते भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों में दोपहर के समय लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। तापमान का स्तर 9 शहरों में 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जबकि ऊना और नेरी जैसे स्थानों में तापमान क्रमशः 41.6 और 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह तापमान सामान्य से काफी अधिक है।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 96 घंटे यानी 12 जून तक राज्य में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा। इससे तापमान में और अधिक वृद्धि होने की आशंका जताई गई है। मैदानी इलाकों में दो से तीन और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार डिग्री तक तापमान और बढ़ सकता है। इससे गर्मी का प्रभाव इन इलाकों में भी गहराने की चेतावनी है।
देशभर में बढ़ रही गर्मी से बचने के लिए पर्यटक हिमाचल की पहाड़ियों का रुख कर रहे हैं। हालांकि, जहां एक ओर निचले इलाकों में लू जैसे हालात हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यटन स्थलों पर मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है। शिमला में 26.6 डिग्री, मनाली और कसौली में 29.7 डिग्री, डलहौजी में 26.5 डिग्री, नारकंडा और कुफरी में 20 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि 4 जून तक हुई बारिश के चलते तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम था, लेकिन अब लगातार तेज धूप के चलते यह पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। ऊना, नेरी, बिलासपुर और कांगड़ा में तीन दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है।
13 जून को प्रदेश में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्यभर में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह प्रभाव 2 दिन तक रहेगा, जिससे तापमान में हल्की गिरावट और थोड़ी राहत संभव है।
एक राहत की बात यह है कि जून माह में अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। 1 से 8 जून के बीच 15.9 मिलीमीटर सामान्य वर्षा के मुकाबले 18.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जिससे यह साफ है कि मौसम की स्थिति असामान्य उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है।