Follow Us:

मंडी-कुल्लू मार्ग पर गिरी चट्टानें, मलबा आने से रास्ता ठप, सैकड़ों लोग फंसे

गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने डरावने तेवर दिखाए. दिन में ही अंधेरा जैसा हो गया. घनघोर बादल बरसने लगे.

बीरबल शर्मा |

मंडी: गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने डरावने तेवर दिखाए. दिन में ही अंधेरा जैसा हो गया. घनघोर बादल बरसने लगे. इसी बीच मंडी कुल्लू के बीच मंडी के पास बन रहे फोरलेन की कटिंग क्षेत्र में फिर से जगह जगह मलबा और बड़ी बड़ी चट्टानें दरकना शुरू हो गईं.

यहां से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया. सात मील के पास भारी चट्टानें आने से वाहन रूक गए और यह रास्ता बंद हो गया. इस कारण से सैंकड़ों वाहन और लोग फंस गए. इनमें बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल हैं.

बारिश के लगातार जारी रहने से रास्ता खोलने का काम नहीं हो पाया और फिर अंधेरा भी हो गया. अंधेरे के चलते रास्ता नहीं खोला जा सका. इस मार्ग के बंद होने से वाया कटौला वैकल्पिक मार्ग से होकर जाना भी खतरनाक बना हुआ है, क्योंकि लगातार तेज बारिश होने से जगह जगह ल्हासे गिर रहे हैं. बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले की दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं.