Follow Us:

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील

हिमाचल प्रदेश में लगातार तीन दिनों की भयंकर बारिश का अलर्ट है. लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.

डेस्क |

प्रदेश में अगले 3 दिन एहतियात बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग ने इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन बरसात रफ्तार पकड़ेगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से नदी नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान शिमला, सिरमौर, कुल्लू, सोलन, मंडी, हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और धुंध छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और नदियों के जल स्तर बढऩे की आशंका है. लोगों को इस दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है.